
कुछ देर पहले ही सावंत ने कहा था कि अगर एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री का पद नहीं लेते हैं तो पार्टी का कोई भी विधायक नई सरकार में कोई भी जिम्मेदारी नहीं लेगा। शपथग्रहण से पहले पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि शिवसेना के किसी नेता की डिप्टी सीएम बनने का कोई इरादा नहीं है और यह पद शिंदे को ही लेना चाहिए। महाराष्ट्र में शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे की मौजूदा महायुति गठबंधन में भूमिका से पर्दा उठ गया है। वे सरकार का हिस्सा होंगे। उन्होंने आज शाम को मुंबई में शपथग्रहण समारोह में राज्य के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के सीएम पद की शपथ लेने के बाद शिंदे ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। उनके बाद अजित पवार ने शपथ ली।