Site icon

Delhi Chunav 2025: बीजेपी के 29 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में क्या 5 संदेश छिपे हैं? पढ़िए

Delhi Chunav 2025: बीजेपी की पहली 29 उम्मीदवारों की यह लिस्ट जारी हुई है। सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के मुकाबले प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने में बीजेपी वैसे तो काफी पीछे है, लेकिन इसके जरिए उसने 5 संदेश देने की कोशिश की है। दिल्ली की सत्ता से बीजेपी 27 साल से दूर है और इसमें फिर से वापसी उसके लिए अब बहुत बड़ा सपना बन चुका है। इस चुनाव को एक दशक बाद कांग्रेस जितनी सक्रियता और मजबूती से चुनाव लड़ रही है, उससे बीजेपी की उम्मीदें काफी बढ़ चुकी हैं,क्योंकि उसे लगता है कि भाजपा-विरोधी वोट में विभाजन से उसे बड़ा फायदा हो सकता है। इसके मद्देनजर उम्मीदवारों के चयन में पार्टी ने बहुत सारे फैक्टर को ध्यान में रखा है।

बीजेपी की गतिविधियों पर गहरी नजर रखने वाले एक समर्थक ने कहा कि पूरा फोकस प्रत्याशियों की’स्थानीय लोकप्रियता और उसके जिताऊ होने पर रहा है।’ बीजेपी को लग रहा है कि पश्चिमी दिल्ली के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा और दक्षिणी दिल्ली के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी पिछली बार तक सांसद थे और उनकी लोकप्रियता अभी भी कायम है और ये दोनों क्रमश: अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली और मुख्यमंत्री आतिशी को कालकाजी में कड़ी टक्कर दे सकते हैं|

Delhi Chunav 2025: बड़े और दिग्गज चेहरों पर फोकस नई दिल्ली सीट देखें या कालकाजी या फिर जंगपुरा, बीजेपी ने अपने या दूसरे दलों से आए दिग्गज चेहरों पर भरोसा किया है। प्रवेश वर्मा और रमेश बिधूड़ी के पीछे अपना एक सॉलिड वोट बैंक भी है। इसी तरह से गांधी नगर सीट से अपने मौजूदा विधायक अनिल बाजपेयी का टिकट काटकर कांग्रेस से अरविंदर सिंह लवली को टिकट देने के पीछे भी यही वजह है। क्योंकि, ये मात्र अपने क्षेत्र में ही प्रभावशाली नहीं हैं,बल्कि बाकी सीटों पर भी उनका चेहरा पार्टी को फायदा पहुंचा सकता है। इसी तरह से मनीष सिसोदिया के खिलाफ जंगपुरा से जिन तरविंदर सिंह मारवाह को टिकट दिया गया है, उनकी उस सीट से कितने ही चुनाव जीतने का रिकॉर्ड है और क्षेत्र में वह दशकों से लोकप्रिय हैं। बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक, ’27 वर्षों तक दिल्ली की सत्ता से बाहर रहने के बाद इस चुनाव को जीतना, अब हमारी प्राथमिकता है।’ Delhi Chunav 2025: सिख वोट बैंक पर भाजपा की नजर 29 उम्मीदवारों की लिस्ट में बीजेपी ने तीन-तीन सिख प्रत्याशियों को टिकट देकर इस अल्पसंख्यक समुदाय को बड़ा संदेश देने की कोशिश की है। गांधी नगर से अरविंदर सिंह लवली, राजौरी गार्डन से पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा और जंगपुरा से तरविंदर सिंह मारवाह को उम्मीदवार बनाया गया है। दिल्ली में लगभग 4% या 8 लाख से अधिक सिख मतदाता हैं। दिल्ली की 70 में से 9 विधानसभा क्षेत्रों में सिख वोट चुनाव को प्रभावित करने में सक्षम है। इनमें ग्रेटर कैलाश से लेकर,राजौरी गार्डन,तिलक नगर,जनकपुरी,मोती नगर और राजेंद्र नगर जैसी सीटें शामिल हैं। Delhi Chunav 2025: जमीनी और पार्टी के समर्पित नेताओं-कार्यकर्ताओं पर भी जताया भरोसा बीजेपी ने जहां अपने मौजूदा सात विधायकों में पहली लिस्ट में एक सीटिंग एमएलए का टिकट काटा है, तो चार को दोबारा मैदान में उतारा भी है। इनमें मौजूदा विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता को रोहिणी,ओपी शर्मा को विश्वास नगर, अजय महवार को घोंडा और जितेंद्र महाजन को रोहतास नगर से टिकट दिया है। लेकिन, साथ ही बीजेपी की इस लिस्ट में 13 ऐसे प्रत्याशी भी हैं, जो पिछला या उससे पिछला विधानसभा चुनाव हार चुके हैं। बदरपुर सीट से पिछली बार चुनाव जीतने वाले रामबीर सिंह बिधूड़ी अब दक्षिण दिल्ली सीट से भाजपा के लोकसभा सांसद हैं। भाजपा नेताओं का कहना है कि पिछली बार भाजपा के मात्र 8 विधायक जीते थे, क्योंकि तब आम आदमी पार्टी की हवा थी। इसका मतलब ये नहीं कि पहले हारे हुए प्रत्याशियों को टिकट नहीं दिया जा सकता। पार्टी सूत्रों का कहना है कि सिर्फ जीतने वाले प्रत्याशियों पर दांव लगाया गया है, इसलिए कुछ सीटों पर निगम पार्षदों को भी टिकट देने की रणनीति अपनाई गई है। Delhi Chunav 2025: स्थानीय सांसदों की राय को अहमियत बीजेपी की पहले लिस्ट में एक और बड़ा संदेश छिपा हुआ है। यह लिस्ट बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की वास्तविक बैठक के बिना ही जारी की गई है। आमतौर पर भाजपा में परंपरा है कि केंद्रीय चुनाव समिति की औपचारिक बैठक के बाद ही प्रत्याशियों की सूची जारी होती है।

लोकसभा एवं विधानसभा के प्रत्याशियों की सूची

  1. Adarsh Nagar – Raj Kumar Bhatia
  2. Badli – Deepak Chaudhary
  3. Rithala – Kulwant Rana
  4. Nangloi Jat – Manoj Shokeen
  5. Mangolpuri (SC) – Rajkumar Chauhan
  6. Rohini – Vijender Gupta
  7. Shalimar Bagh – Rekha Gupta
  8. Model Town – Ashok Goel
  9. Karol Bagh – Dushyant Kumar Gautam
  10. Patel Nagar – Raaj Kumar Anand
  11. Rajouri Garden – Manjinder Singh Sisra
  12. Janakpuri – Ashish Sood
  13. Bijwasan – Kailash Gehlot
  14. New Delhi – Parvesh Sahib Singh Verma
  15. Jangpura – Sardar Tarvinder Singh Marwah
  16. Malviya Nagar – Satish Upadhyay
  17. R K Puram – Anil Sharma
  18. Mehrauli – Gajainder Yadav
  19. Chhatarpur – Kartar Singh Tanwar
  20. Ambedkar Nagar (SC) – Khushiram Chunar
  21. Kalkaji – Ramesh Bhiduri
  22. Badarpur – Narayan Dutt Sharma
  23. Patparganj – Ravinder Singh Negi
  24. Vishwas Nagar – Om Prakash Sharma
  25. Krishna Nagar – Dr Anil Goel
  26. Gandhi Nagar – Sardar Arvinder Singh Lovely
  27. Seemapuri (SC) – Sushri Kumari Rinku
  28. Rohtas Nagar – Jitendra Mahajan
  29. Ghonda – Ajay Mahawar
Exit mobile version