बंगलूरू के बहुचर्चित आईटी इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या प्रकरण की तरह मुरादाबाद में भी एक युवक ने पत्नी और ससुराल वालों के उत्पीड़न से तंग आकर जान दे दी। अतुल सुभाष की तरह ही संदीप ने भी आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाकर पत्नी और ससुराल वालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए दर्द बयां किया। मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के शिवपुरी आंबेडकर नगर में बुधवार रात स्कूल वैन चालक संदीप कुमार (39) ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया, जिसमें संदीप ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि मैं किसी का दिल नहीं जीत पाया।
वीडियो में पत्नी और उसके मायके वालों पर उत्पीड़न और बेइज्जत करने के गंभीर आरोप भी लगाए। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच के बाद मोबाइल कब्जे में ले लिया। मृतक संदीप कुमार के छोटे भाई मनीष कुमार ने पुलिस को बताया कि संदीप स्कूल वैन चालक थे।

आठ माह से संदीप का अपनी पत्नी से विवाद
शाम को वह चाऊमीन, मोमोज का ठेला भी लगाते थे। संदीप की शादी 15 साल पहले मूंढापांडे थाना क्षेत्र के वीरपुर बरियर गांव निवासी नीलम मसीही से हुई थी। दंपती की दो बेटियां किट्टू और इनाया हैं। मनीष ने बताया कि करीब आठ माह से संदीप का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। बृहस्पतिवार को नीलम के फूफा रॉकी ने उसे अपने घर मिशन कंपाउंड में एक कार्यक्रम में बुलाया था।
संदीप के साथ मारपीट की और बेइज्जत किया
वहां संदीप की पत्नी और उसके मायके वाले भी थे। मनीष का आरोप है कि संदीप के साथ वहां मारपीट की गई और बेइज्जत किया गया। रात करीब 10:30 बजे संदीप घर लौटे और पहली मंजिल पर चले गए। मनीष, उसके पिता सुरेश कुमार और मां मिथलेश नीचे थीं। कुछ देर बाद जब छत से कुछ गिरने की आवाज आई तो परिजन छत पर पहुंचे। कमरे में संदीप बिजली के तार के सहारे पंखे से लटका हुआ था। मनीष के शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए और संदीप को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार शाम को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी लटकने से मौत की पुष्टि हुई।