15 देशों की वायु सेनाओं का एक बहुराष्ट्रीय एवं महत्वपूर्ण एयरफोर्स अभ्यास ‘इनियोचोस-25’ सोमवार से प्रारंभ हो गया है। भारत इस बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास का हिस्सा है। भारत के अलावा अमेरिका, फ्रांस, इजरायल , स्पेन, इटली और ग्रीस जैसे देश एयरफोर्स के अभ्यास में शामिल हुए हैं। यह अभ्यास ग्रीस में सोमवार 31 मार्च से प्रारंभ हुआ है।
बहरीन और स्लोवाकिया की सैन्य टीमें यहां बतौर पर्यवेक्षक शामिल हैं |
इस बहुराष्ट्रीय अभ्यास में पोलैंड, कतर, यूएई, स्लोवेनिया भी हिस्सा ले रहे हैं। वहीं साइप्रस का प्रतिनिधित्व उसके सपोर्ट स्टाफ द्वारा किया जा रहा है। बहरीन और स्लोवाकिया की सैन्य टीमें यहां बतौर पर्यवेक्षक शामिल हैं। ग्रीस में आयोजित हो रहा वायु सेनाओं का यह युद्धाभ्यास भविष्य के जटिल वायु युद्धों व इन युद्धों की रणनीतियों का प्रशिक्षण प्रदान करेगा। ‘इनियोचोस-25’ बहुराष्ट्रीय एयरफोर्स युद्धाभ्यास में शामिल होने के लिए भारतीय दल सोमवार को ग्रीस पहुंचा है। यहां 15 देश आधुनिक वायु युद्ध के परिदृश्यों के आधार पर अभ्यास का हिस्सा बन रहे हैं।