
दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को देखते हुए सरकार ‘ईव टीजिंग स्क्वाड’ बनाने जा रही है। जिसे शिष्टाचार स्क्वाड के नाम से जाना जाएगा। उत्तर प्रदेश की ‘एंटी रोमियो स्क्वाड’ की तर्ज पर काम करेगा। देश की राजधानी दिल्ली में उत्तर प्रदेश के ‘एंटी रोमियो स्क्वाड’ की तरह ‘ईव टीजिंग स्क्वाड’ बनने जा रहा है। जिसका नाम ‘शिष्टाचार स्क्वाड’ होगा। दिल्ली के हर जिले में दो स्क्वाड बनाए जाएंगे। जिसमें एसीपी, क्राइम अगेंस्ट वूमेन इन स्क्वाड के हेड होंगे।
वहीं ईव टीजिंग स्क्वाड में एक इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर और आठ कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल होंगे। जिनमें चार महिला पुलिसकर्मी होंगी। वहीं इसके साथ ही स्पेशल यूनिट से एक पुलिसकर्मी तकनीकी सहायता के लिए साथ रहेगा। इसके अलावा स्क्वाड के पास कार और दोपहिया वाहन भी रहेंगे। स्क्वाड की तैनाती दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में होगी।