
भारतीय तटरक्षक के एमआरसीसी को एक संकटपूर्ण कॉल मिला, जिसके बाद तुरंत गांधीनगर में आईसीजी क्षेत्रीय मुख्यालय को सतर्क किया गया। आईसीजी जहाज सार्थक को तुरंत घटनास्थक की दिशा में मोड़ दिया गया।
भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने गुजरात के पोरबंदर से ईरान के बंदर अब्बास बंदरगाह जाने के दौरान उत्तरी अरब सागर में डूबने वाले एक व्यापारिक जहाज के चालक दल के 12 सदस्यों को बचाया। एमएसवी अल पिरानपीर जहाज बुधवार को भारतीय जल सीमा के बाहर पाकिस्तान के खोज और बचाव क्षेत्र में डूब गया। भारतीय तटरक्षक बलों ने पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी (पीएमएसए) के सहयोग से बचाव अभियान चलाया। भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने एक विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी।
अयोध्या में रामायण मेला: CM ने किया उद्घाटन, बोले- गुंडों के संरक्षण बिन सपा वैसे तड़पती है जैसे पानी बिन मछली
अयोध्या में सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामायण मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कहा कि गुंडों के संरक्षण बिना समाजवादी पार्टी वैसे ही तड़पती है, जैसे पानी के बिना मछली।
रामनगरी में चार दिवसीय रामायण मेले का उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया। पांच से आठ दिसंबर तक सरयू तट स्थित रामकथा पार्क में गीत-संगीत व अध्यात्म की त्रिवेणी प्रवाहमान होगी। सीएम सुबह अयोध्या पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हनुमानगढ़ी व रामलला के दरबार में भी हाजिरी लगाई। जानकी महल ट्रस्ट में चल रहे विवाहोत्सव में भी सीएम के शामिल, 1982 में शुरू हुआ था रामायण मेलाकहा कि अयोध्या सांस्कृतिक रूप से विश्व में आगे बढ़ रहा। रामायण सीरियल को लोग देखने के लिए एक घंटे टीवी के सामने बैठते थे। डॉक्टर लोहिया ने रामायण उत्सव कार्यक्रम देश में प्रारंभ किए थे। जिसके मन में राम और जानकी के प्रति समर्पण नहीं है, उनको त्याग देना चाहिए।
सीएम ने कहा कि डॉ लोहिया राजीनीति में आदर्शवादी थे। समाजवादी पार्टी परिवारवादी है। अपराधी गुंडों के संरक्षण के बिना यह उसी तरह तड़पते हैं, जैसे पानी बिना मछली। लोहिया के नाम पर राजनीति करेंगे लेकिन उनके आदर्श नहीं मानते।
रामायण मेला समिति के संयोजक आशीष मिश्र ने बताया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी रामायण मेला में न सिर्फ धार्मिक कार्यक्रम होंगे, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपराओं का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। रामायण मेले में चार दिनों तक कथा, प्रवचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक गायन, नृत्य नाटिका आदि की प्रस्तुति होगी। संस्कृति विभाग के विभिन्न जिलों के 20 से अधिक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। साथ ही चार दिनों तक अलग-अलग कथा प्रवाचकों की ओर से रामकथा का प्रवचन भी किया जाएगा। होने की संभावना है।
संभल हिंसा: विदेशी फंडिंग का एंगल आया सामने, पाकिस्तानी कारतूस मिलने के बाद एजेंसियों को मिली अहम जानकारी
संभल में पाकिस्तानी कारतूस और खोखे मिलने से पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट हैं। अब जांच में विदेशी फंडिंग की बात भी सामने आने लगी है। पुलिस ने हिंसाग्रस्त इलाके में मेटल डिटेक्टर से सर्च अभियान चलाया। पालिका कर्मियों की मदद से नाले-नालियों की भी गहन छानबीन की गई। संभल के मोहल्ला कोटगर्वी में टंकी रोड पर मंगलवार को कूड़े में पाकिस्तान और अमेरिका निर्मित खोखा और कारतूस मिलने के बाद पुलिस प्रशासन के साथ ही खुफिया तंत्र भी अलर्ट हो गया हैं। बुधवार को एलआईयू ने दिनभर जामा मस्जिद के पीछे वाली सड़क पर मेटल डिटेक्टर की मदद से नाले-नालियों में और विदेशी कारतूसों की तलाश की, लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगा।